Wednesday 4 June 2014

TOP - 10 HEADLINES - 03.06.2014

TOP - 10 HEADLINES - 03.06.2014
            

1. Telangana came into existence as the 29th state of India and TRS supremo K Chandrasekhar Rao (KCR) was sworn in as its first Chief Minister, capping the decades-old struggle in the region for carving out a separate state from Andhra Pradesh.

भारत के 29वें राज्य के रूप में तेलंगाना अस्तित्व में आ गया और टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने इसके पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। इसके साथ ही आंध्रप्रदेश से अलग एक राज्य बनाने के लिए क्षेत्र में चल रहा दशकों पुराना संघर्ष समाप्त हो गया।

2. Cabinet Secretary Ajit Seth, who was due for retirement this month, was given an extension of six months.

इस महीने सेवानिवृत्त होने जा रहे कैबिनेट सचिव अजित सेठ के कार्यकाल को छह महीने का विस्तार दिया गया है।

3. India's manufacturing sector growth inched up in May driven by higher domestic and export order flows, an HSBC survey said.

घरेलू और निर्यात आर्डर में बढ़ोतरी के कारण भारत के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर में मई में हल्का सुधार हुआ। यह बात एचएसबीसी के प्रतिष्ठित मासिक सर्वेक्षण में कही गई है ।

4. BJP leader and former Union minister Tapan Sikdar, died at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS).

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री तपन सिकदर का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया।

5. Andhra Pradesh Governor E S L Narasimhan was sworn in as the Governor of Telangana, the country’s 29th state.

आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन ने देश के 29 वें राज्य तेलंगाना के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली ।

6. Arun Jaitley has been appointed as India’s Governor on the Board of Governors of the Asian Development Bank with effect from 27th May, 2014 in place of P. Chidambaram.

अरुण जेटली को एशियाई विकास बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में भारत के गवर्नर के रूप में 27 मई, 2014 से नियुक्तट किया गया है। उनकी यह नियुक्ति पी. चिदम्बेरम के स्थाेन पर की गई है।

7. Cuban Eugenio George, chosen by the International Volleyball Federation (FIVB) as the best coach of the 20th century, died.

अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल महासंघ (एफआईभीबी) द्वाला 20वीं सदी के महानतम कोच चुने गए क्यूबा के इयुजिनियो जार्ज का निधन हो गया।

8. Tata Power has commissioned its second solar power project of 25 MW capacity at Palaswadi in Maharashtra.

टाटा पावर ने महाराष्ट्र के पलासवाडी में 25 मेगावाट क्षमता वाली दूसरे सौर उर्जा परियोजना का परिचालन शुरू कर दिया है।

9. National Award-winning Bengali filmmaker Anjan Das, best known for films like 'Saanjhbatir Rupkathara', 'Achin Pakhi' and 'Faltu', passed away.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त बंगाली फिल्मकार अंजन दास का निधन हो गया। वे अपनी ‘सांझबतिर रूपकथारा’, ‘अचिन पाखी’ और ‘फालतू’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

10. In a major boost to promotion of Hindi in Israel, Indian businessmen here have announced a grant of about USD 33,000 for students learning the language, during World Hindi Day Celebration at Tel Aviv University.

इस्राइल में हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाते हुए एक भारतीय उद्यमी ने यहां हिंदी सीखने वाले विद्यार्थियों के लिए लगभग 33 हजार डॉलर के अनुदान की घोषणा की। यह घोषणा उन्होंने तेल अवीव विश्वविद्यालय में विश्व हिंदी दिवस समारोह के अवसर पर की।

No comments:

Post a Comment

Thanks For Visit

Popular Posts

Live Traffic Feed