Showing posts with label INDIAN MODERN HISTORY. Show all posts
Showing posts with label INDIAN MODERN HISTORY. Show all posts

Thursday, 17 April 2014

INDIAN MODERN HISTORY

बंगाल के गवर्नर 

1.मुगल साम्राज्य के अंतर्गत आने वाले प्रांतों में सर्वाधिक संपन्न राज्य कौन था ? 
बंगाल

2.इजारेदारी प्रथा किसने शुरू की ?
मुर्शीद कुली खां

3.खेती के लिए किसानों को किसने अग्रिम ऋण देना शुरू किया ?
मुर्शीद कुली खां

4.किसानों को खेती के लिए दिए जाने वाले अग्रिम ऋण को क्या कहा जाता था ?
तकाबी ऋण

5.किसके शासन काल में बंगाल भारत का स्वर्ग कहा जाने लगा ?
अलीवर्दी खां
Note
________________________________________
अलीवर्दी खां बिहार का सूबेदार था ।जिसने 1740 में गिरिया के युद्ध में सरफराज को मारकर बंगाल का नवाब बना । इसने मुगलों को राजस्व देना बंद कर दिया । इसका उत्तराधिकारी सिरजुद्दौला बना । जो इसका दमाद था ।

6.वारेन हेस्टिंग्स
(1774-85 ई.)

7.भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के अधीन पहला गर्वनर जनरल कौन था ?
वारेन हेस्टिंग्स

8.किसने सरकारी खजाने का ट्रांसफर मर्शिदाबाद से कलकत्ता किया ?
वारेन हेस्टिंग्स

9.किस एक्ट के बाद वारेन हेस्टिंग्स को बंगाल गर्वनर जनरल बनाया गया ?
रेग्यूलेटिंग एक्ट

10.प्रत्येक जिले में एक दीवानी तथा फौजदारी न्यायलय की स्थापना किसने की ?
वारेन हेस्टिंग्स

11.1773 ई. के रेग्यूलेटिंग एक्ट के तहत वारेन हेस्टिंग्स ने कहां सुप्रीम कोर्ट का गठन किया ?
कोलकाता
Note

12.द एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्थापना किसने की ?
1784 में विलयम जोंस ने ।

13.किस गर्वनर जनरल पर ब्रिटिश पार्लियामेंट में महाभियोग चलाया गया ?
वारेन हेस्टिंग्स । बाद में इसे दोषमुक्त कर दिया गया ।

14.किस एक्ट के विरोध के कारण वारेन हेस्टिंग्स पर महाभियोग चला ?
पिट्स इंडिया एक्ट (1784 ई.) । इस एक्ट के विरोध में जब उसने इस्तीफा दिया और इंग्लैंड पहुंचा तो उस पर महाभियोग चला ।

15.गीता के किस अंग्रेजी अनुवाद को हेस्टिंग्स ने आश्रय प्रदान किया ?
विलियम विल्किन्स

16.बोर्ड ऑफ रेवन्यु की स्थापना किसके काल में हुई ?
वारेन हेस्टिंग्स

17.लॉर्ड कार्नवालिस
(1786-93 ई.)

18.लॉर्ड कार्नवालिस के समय अंग्रेजों से तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध किसके साथ हुआ ?
टीपू सुल्तान

19.तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध के बाद टीपू से अंग्रेजों ने कौन सी संधि की गई ?
श्रीरंगपट्टनम्

20.स्थायी बंदोबस्त कब और किसने की ?
1793 ई. में लॉर्ड कार्नवालिस ने ।
Note
________________________________________
स्थायी बंदोस्त के कारण एक नए जमीनदार वर्ग का उदय हुआ । जमीनदार अपने क्षेत्र में भूराजस्व वसूली के लिए उत्तरदायी बनाया गया ।

21.लॉर्ड कार्नवालिस ने जिला फौजदारी न्यायालयों को समाप्त कर कौन सी आदालतें शुरू कीं ?
भ्रमण करने वाली अदालत । (बंगाल में तीन और बिहार में एक )

22.किसे प्रशासनिक सेवाओं का जनक कहा जाता है ?
लॉर्ड कार्नवालिस

23.भारत में नागरिक सेवा का जनक किसे कहा जाता है ?
लॉर्ड कार्नवालिस

24.सर जॉन शोर
(1793-98 ई.)

25.चार्टर अधिनियम किसके काल में पारित हुआ ?
सर जॉन शोर

26.सर जॉन शोर ने कौन सी नीति अपनाई ?
तटस्थता तथा अहस्तक्षेप

27.लॉर्ड वेलेजली
(1798-1805 ई.)

28.चौथा आंग्ल मैसूर युद्ध कब और किसके बीच हुआ ?
1799 ई. में टीपू सुल्तान और अंग्रेजों के बीच । अंग्रेजों का नेतृत्व लॉर्ड वेलेजली ने किया ।

29.टीप सुल्तान किस युद्ध में मारा गया ?
चौथा आंग्ल-मैसूर युद्ध

30.लॉर्ड वेलेजली ने कौन सी नीति अपनाई ?
सहायक संधि

31.सहायक संधि करने वाला पहला राज्य कौन था ?
हैदराबाद
note
________________________________________
मैसूर, तन्जौर, अवध, पेशवा, भोंसले, सिंधिया तथा जयपुर राज्यों ने भी सहायक संधि पर हस्ताक्षर किए ।

32.द्वितीय अंग्रेज मराठा युद्ध तथा बेसिन की संधि किसके समय हुई ?
लॉर्ड वेलेजली

33.फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की ?
लॉर्ड वेलेजली

34.फोर्ट विलियम कॉलेज किस पढ़ाई के लिए खोला गया ?
सिविल सेवा में नियुक्त ब्रिटिश अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए इस कॉलेज की स्थापना की गई ।

35.लॉर्ड वेलेजली खुद को क्या कहा करता था ?
बंगाल का शेर

36.सर जार्ज बार्लो
(1805-07 ई.)

37.सर जार्ज बार्लो ने किसके व्यापार पर रोक लगाई ?
दासों के व्यापार पर ।

38.सर जार्ज बार्लों के समय कौन सा विद्रोह हुआ था ?
वेल्लोर विद्रोह । इसमें भारतीय सिपाहियों ने कंपनी की सेवा शर्तों के प्रति गुस्सा जाहिर किया था ।

39.लॉर्ड मिण्टो प्रथम
(1807-13 ई.)

40.मिण्टो प्रथम के समय कौन-सा एक्ट पारित किया गया था ?
1813 ई. का चार्टर एक्ट ।

41.लॉर्ड मिण्टो प्रथम ने किसे रणजीत सिंह के साथ अमृतरसर की संधि के लिए भेजा था ?
1809 ई. में चार्ल्स मेटफॉक को ।

42.लॉर्ड हेस्टिंग्स
(1813-23 ई.)

43.लॉर्ड हेस्टिंग्स ने 1816 ई. में सगोली की संधि किसके साथ की ?
नेपाल

44.लॉर्ड हेस्टिंग्स ने किस पर लगे प्रतिबंध को हटाया ?
प्रेस

45.1822 ई. में 'टैनेन्सी एक्ट या काश्तकारी अधिनियम' किस गर्वनर के शासन में लागू किया गया ?
लॉर्ड हेस्टिंग्स के समय ।

46.लॉर्ड एमहर्स्ट
(1823-28 ई.)

47.'यन्दाबू की संधि' के तहत कौन-सा युद्ध खत्म हुआ ?
आंग्ल-बर्मा युद्ध

48.किस गवर्नर के समय आंग्ल-बर्मा युद्ध हुआ ? यह युद्ध कब तक चला ?
लॉर्ड एमहर्स्ट के समय 1824 से 1826 ई. तक ।

49.इसी समय कौन-सा विद्रोह हुआ जो काफी चर्चित भी रहा ?
बैरकपुर में सैन्य विद्रोह । (1824 ई. में)

Tuesday, 8 April 2014

INDIAN MODERN HISTORY

Indian modern history : Chapter- 1st
--------------------------------------------------------(for- civil services, ssc & other govt exam)

1.समुद्र के रास्ते भारत की खोज किसने की ?
वास्कोडिगामा (17 मार्च,1498 ई.)

2.किसने भारत और यूरोप के बीच नए समुद्र मार्ग की खोज की ?
वास्कोडिगामा

3.वास्कोडिगामा सबसे पहले भारत के किस बंदरगाह पर पहुंचा ?
पश्चिमी तट पर स्थित कालीकट बंदरगाह

4.भारत में प्रथम पुर्तगाली वायसराय बनकर कौन आया ?
1505 ई. में फ्रांसिस्को द अल्मेडा ।

5.किसने और कब बीजापुर के युसुफ आदिल शाह से गोवा को जीता ?
अलफांसो द अल्बुकर्क (पुर्तगाली वायसराय) ने 1510 ई. में गोवा को जीता ।

6.पुर्तगालियों ने अपनी व्यापारिक कोठी कहां खोली ?
कोचिन

7.पुर्तगालियों के बाद भारत में कौन यूरोपी आए ?
डच

8.पहला डच यात्री कौन था जो भारत पहुंचा ?
कार्नेलियन हाऊटमैन

9.डचों ने अपनी पहली कारोबारी फैक्ट्री कब और कहां लगाई ?
1605 ई. में मसूलीपट्टनम में ।

10.डचों ने कहां अपने सोने के सिक्के को ढाला और बाद में उसे समस्त गतिविधियों का केंद्र बनाया ?
पुलीकट

11.किसने भारत में पहली बार औद्योगिक वेतनभोगी रखने शुरू किए ?
डच

12.डचों का भारत में अंतिम रुप से पतन कब शुरु हुआ ?
1759 ई. में वेदरा युद्ध से । यह युद्ध अंग्रेजों और डचों के बीच हुआ ।

13.ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई ?
31 दिसंबर 1600 ई.

14.किसने ईस्ट इंडिया कंपनी को अधिकार-पत्र प्रदान किया ?
इंगलैंड की रानी एलिजाबेथ प्रथम

15.शुरू में ईस्ट इंडिया कंपनी के कितने साझीदार थे ?
217

16.ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर कौन था ?
टॉमस स्मिथ

17.मुगल दरबार में जाने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था ?
कैप्टन हॉकिन्स
________________________________________
अप्रैल 1609 ई. में कैप्टन हॉकिन्स जेम्स प्रथम का राजदूत बनकर जहांगीर के दरबार में गया था ।

18.अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहां खोली ?
सूरत (1608 ई. में)

19.भारत में अंग्रेजों ने सबसे पहले अपनी व्यापारिक कोठी की स्थापना कब और कहां की ?
1611 ई. में मुसलीपट्टम में ।

20.किसने ईस्ट इंडिया कंपनी को बिना कर दिए बंगाल में व्यापार का अधिकार प्राप्त किया ?
फर्रूखसियर

21.फोर्ट विलियम की स्थापना किसने की ?
फर्रूखसियर

22.बंगाल पर राजनीतिक रूप से अंग्रेजों ने अपना वर्चस्व कब और कैसे कायम किया ?
1757 ई. में पलासी के युद्ध के बाद ।

23.पलासी के युद्ध किसकी पराजय हुई थी ?
बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला

24.ईस्ट इंडिया कंपनी ने दिल्ली पर कब नियंत्रण किया ?
1764 में बक्सर युद्ध तथा 1765 में इलाहाबाद की संधि के बाद ।

25.ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन को भारत से समाप्त कर क्राउन का सीधा शासन कब आरंभ किया गया ?
1857 ई. के विद्रोह के बाद 1861 ई. में ।
________________________________________
1698 ई. में अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी ने तीन गांव- सूतानूती, कालीकट और गोविन्दपुर की जमींदारी 1200 रुपए भुगतान कर प्राप्त की और यहां पर फोर्ट विलियम का निर्माण किया । कालान्तर में यही कोलकाता शहर कहलाया । जिसकी नींव जॉर्ज चारनौक ने रखी ।

26.कोलकाता शहर की नींव किसने रखी ?
जॉर्ज चारनौक

27.भारत में फ्रांसीसियों की प्रथम कोठी कब और कहां बनी ?
सूरत (1668 ई. में)

28.किसकी मदद से फ्रांसीसियों ने भारत में पहली व्यापारिक कोठी बनाई ?
फ्रैंको कैरों

29.पांडिचेरी की स्थापना किसने और कब की ?
1674 ई. में फ्रांसिस मार्टिन ने ।

30.अंग्रेजों ने पांडेचेरी को फ्रांसीसियों से कब छीना ?
1761 ई.

31.भारत का फ्रांसिसी गर्वरनर कौन था ?
डुप्ले

32.प्रथम कर्नाटक का युद्ध किससे प्रभावित था ?
उत्तराधिकार युद्ध

33.किस युद्ध में फ्रांसीसी गर्वरन डुप्ले को अंग्रेजों ने हराया ?
कर्नाटक का दूसरा युद्ध

34.किस संधि के बाद कर्नाटक का दूसरा युद्ध विराम हुआ ?
पांडेचेरी की संधि

35.किस युद्ध में अग्रेजों ने फ्रांसिसी सेना को बुरी तरफ हराया ?
1760 ई. में वांडिवाश की लड़ाई में । इस लड़ाई का नेतृत्व आयरकूट ने किया था ।

36.निकोबार द्वीप पर से अपने अधिकार किसने अंग्रेजों को बेच दिए ?
डेनिश कंपनी ने 1868 ई. में ।

Popular Posts

Live Traffic Feed