Monday 2 June 2014

TOP - 10 HEADLINES - 01.06.2014

TOP - 10 HEADLINES - 01.06.2014

1. Former Parliamentary Affairs Minister and senior Congress leader Kamal Nath has been appointed as the Protem Speaker in the new Lok Sabha. 

पूर्व संसदीय कार्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ को लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

2. Australia India Institute (AII) inaugural director Amitabh Mattoo and Victorian Tourism Minister Louise Asher have been conferred with the Ashoka Award for their contributions to India-Australia relationship.

आस्ट्रेलिया इंडिया इंस्टीट्यूट के संस्थापक निदेशक अमिताभ मट्टू और आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत की पर्यटन मंत्री लूइस एशर को भारत आस्ट्रेलिया संबंधों में उनके योगदान को लेकर अशोक पुरस्कार प्रदान किया गया है।.

3. Aimed at reducing dangerous carbon pollution, US President Barack Obama said he would unveil a new set of environmental guidelines that would build a low-carbon, clean energy economy.

कार्बन उत्सर्जन से फैलने वाले प्रदूषण में कमी लाने के उद्देश्य से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि वह पर्यावरण संबंधी नए दिशानिर्देश जारी करेंगे ताकि कम कार्बन उत्सर्जन व स्वच्छ उर्जा वाली अर्थव्यवस्था का निर्माण किया जा सके।

4. Bolivian President Evo Morales has inaugurated the world's highest cable-car system, which began carrying passengers between this capital and the adjacent city of El Alto.

बोलीविया के राष्ट्रपति इवो मोरालिस ने दुनिया की सबसे उच्च केबल-कार प्रणाली का उद्घाटन किया, जो यात्रियों के लिए लापाज और अल अल्टो के बीच चलाई जाएगी।

5. Peter Mutharika, the brother of Malawi's former leader, was declared the winner of the country's disputed presidential election.

मलावी में राष्ट्रपति पद के विवादित चुनाव में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नेता पीटर मुथारिका को विजयी घोषित किया गया है।

6. Reserve Bank Deputy Governor R Gandhi expressed concern over bad loans and said banks should strengthen their internal credit appraisal systems to minimise the risk of default.

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर. गांधी ने बैंकों के पुराने फंसे कर्ज पर चिंता जाहिर करते हुये कहा कि बैंकों को कर्ज देने की अपनी आंतरिक आकलन प्रणाली को मजबूत बनाना चाहिये ताकि कर्ज के फंसने का जोखिम कम से कम हो।

7. The famous temple city of Tirupati is being decked up for the June 4 meeting of TDP MLAs, where N Chandrababu Naidu will be elected as the legislature party leader.

तेलगु देशम पार्टी के विधायकों की 4 जून को होने वाली बैठक में एन चन्द्रबाबू नायडू को पार्टी विधायक दल का नेता चुना जायेगा।

8. The RBI said international liabilities of banks have increased 36 percent as non-resident Indians deposited funds in their home country.

रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंकों की अंतरराष्ट्रीय देनदारियां 36 प्रतिशत बढ़ गई हैं क्योंकि अनिवासी भारतीयों ने भारत में अपने धन जमा किए हैं।

9. State-run NTPC will supply 325 MW of electricity from June 1 to Uttar Pradesh which is reeling under acute power shortage amidst soaring temperatures in the state this summer.

सरकारी उपक्रम एनटीपीसी उत्तर प्रदेश को 1 जून से 325 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करेगी जहां बढ़ते तापमान के बीच बिजली संकट काफी गहरा होता जा रहा है।

10. The Sangeet Natak Akademi, the national academy of music, dance and drama, said it has selected 33 young artistes for the Ustad Bismillah Khan Yuva Puraskar 2012.

संगीत, नृत्य और नाटक की राष्ट्रीय अकादमी 'संगीत नाटक अकादमी' ने बताया कि उस्ताद बिस्मिल्ला खां युवा पुरस्कार 2012 के लिए 33 युवा कलाकारों का चयन किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Thanks For Visit

Popular Posts

Live Traffic Feed