Thursday 1 May 2014

Indian constitution: LOK SABHA

                                 Indian constitution : lok sabha
*******************************************
लोकसभा 

1.संसद का प्रथम या निम्न सदन किसे कहते है ? 
लोकसभा

2.लोकसभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कौन चुनता है ? 
लोकसभा सदस्य (लोकसभा सांसद)

3.मूल संविधान में लोकसभा सदस्य की संख्या कितनी निश्चित की गई है ?
500

4.लोकसभा सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?
552

5.वर्तमान में लोकसभा सदस्यों की संख्या कितनी है ?
545

6.लोकसभा में राष्ट्रपति कितने सदस्यों का मनोनीत करते हैं या कर सकते हैं ?
दो आंग्ल भारतीय

7.किस संविधान संशोधन के अनुसार लोकसभा और विधानसभाओं की सीटों की संख्या 2026 तक यथावत रखने का प्रावधान किया गया है ?
84 वां संशोधन (सन् 2001 में)

8.लोकसभा के सदस्यों का चुनाव किस प्रक्रिया से होता है ?
गुप्त मतदान के द्वारा वयस्क मताधिकार के आधार पर ।

9.मतदान करने की योग्य उम्र कब से मानी गई है ?
18 वर्ष

10.किस संविधान संशोधन के अनुसार भारत में 18 वर्ष की आयु प्राप्त व्यक्ति वयस्क माना गया है ?
61 वें संशोधन

11.लोकसभा सदस्य (MP) की न्यूनतम उम्र-सीमा क्या तय की गई ?
25 वर्ष

12.लोकसभा का कार्यकाल अधिकतम कितने साल का होता है ?
पांच साल

13.मंत्रीपरिषद् संसद की किस सदन के लिए जिम्मेदार होते हैं ?
लोकसभा
किस स्थिति में समय के पूर्व लोकसभा भंग किया जा सकता है ?
प्रधानमंत्री के परामर्श पर राषट्रपति द्वारा ।

14.ऐसा कितनी बार हुआ जब समय से पूर्व लोकसभा भंग हुआ है ?
आठ बार

15.सबसे पहले लोकसभा समय से पूर्व कब भंग किया गया ?
1970
Note
आपातकाल की घोषणा लागू होने पर विधि द्वारा संसद लोकसभा के कार्यकाल में वृद्धि कर सकती है । जो एक बार में एक वर्ष से अधिक नहीं होगी । 1976 में लोकसभा का कार्यकाल दो बार एक-एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया ।

16.लोकसभा और राज्यसभा का अधिवेशन किसके द्वारा बुलाया और स्थगित किया जाता है ?
राष्ट्रपति

17.संसद के संयुक्त अधिवेशन की व्यवस्था संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
अनुच्छेद 108

18.संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है ?
लोकसभा अध्यक्ष

19.धनविधेयक के संबंध में अंतिम निर्णय कौन करता है ?
लोकसभा

20.क्या धनविधेयक के संबंध में संयुक्त अधिवेशन की व्यवस्था है ?
नहीं

21.पहली लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे ?
गणेश वासुदेव मावलंकर

22.पहली लोकसभा के उपाध्यक्ष कौन थे ?
एम अनंतशयनम आयंगर
Note
________________________________________
लोकसभा उपाध्यक्ष को तथा उपाध्यक्ष अध्यक्ष को त्याग-पत्र देता है । लोकसभा अध्यक्ष, अध्यक्ष के रूप में शपथ नहीं लेता बल्कि सामान्य सदस्य के रूप में शपथ लेता है ।

23.प्रथम लोकसभा का कार्यकाल कब से कब तक रहा ?
17 अप्रैल 1952 से 4 अप्रैल 1957 तक

24.क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र कौन है ?
लद्दाख

25.क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा लोकसभा क्षेत्र कौन है ?
लक्षद्वीप
Note
यदि कोई सदस्य सदन की अनुमति के बिना 60 दिनों की अवधि से अधिक समय के लिए सदन के सभी अधिवेशनों से अनुपस्थित रहता है तो सदन उसकी सदस्यता समाप्त कर सकता है ।
संसद-सदस्यों को संसद की बैठक के पूर्व या बाद 40 दिन की अवधि के दौरान गिरफ्तारी से मुक्ति प्रदान की गई है । गिरफ्तारी से यह मुक्ति केवल सिविल मामलों में है ।

26.किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने सबसे पहले भारतीय संसद को संबोधित किया ?
डी.डी आइजनहॉबर

27.अब तक किन अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने भारतीय संसद को संबोधित किया है ?
डी.डी आइजनहॉबर, जिमी काटर, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा ।

राज्यों में लोकसभा की सीटें-

राज्य
लोकसभा सीट राज्य लोकसभा सीट
उत्तर प्रदेश 80 उत्तराखंड 5
महाराष्ट्र 48 हिमाचल प्रदेश 4
आंध्रप्रदेश 42 मेघालय 2
पं. बंगाल 42 अरुणाचल प्रदेश 2
बिहार 40 गोवा 2
तमिलनाडु 39 मणिपुर 2
मध्यप्रदेश 29 त्रिपुरा 2
कर्नाटक 28 सिक्किम 1
गुजरात 26 नगालैंड 1
राजस्थान 25 मिजोरम 1
उड़ीसा 21 केंद्रशासित प्रदेश
केरल 20 दिल्ली 7
झारखंड 14 पुदुचेरी 1
असोम 14 चंडीगढ़ 1
पंजाब 13 दादर तथा नागर हवेली 1
छत्तीसगढ़ 11 अंडमान-निकोबार 1
हरियाणा 10 लक्षद्वीप 1
जम्मू-कश्मीर 6 दमन एवं दीव 1


https://www.facebook.com/GSKnowledgeZone

No comments:

Post a Comment

Thanks For Visit

Popular Posts

Live Traffic Feed