Friday 4 April 2014

एक्सिस बैंक ने आशा होम लोन सेवा शुरू की

एक्सिस बैंक ने आशा होम लोन सेवा शुरू की


निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने कम आमदनी वाले लोगों के लिए 2 अप्रैल 2014 को आशा होम लोन सेवा शुरू की.

एक्सिस बैंक द्वारा शुरू की गई आशा होम लोन सेवा 30 वर्ष की अवधि वाली होम लोन योजना है. इस योजना के तहत 10000 रुपये महीने तक की आय वाले परिवार के सदस्य भी अब होम लोन ले सकेंगे. वर्तमान समय में ज्यादातर वित्तीय संस्थान 25000 रुपये से ज्यादा मासिक आय वाले लोगों को ही कर्ज देते है.
 
एक्सिस बैंक द्वारा शुरू की गई आशा होम लोन नाम की यह योजना पहली बार मकान खरीदने वालों के लिए है. इस लोन योजना में ज्यादा जोखिम के चलते इसके  कर्ज पर ब्याज की  दर 10.75 फीसद एक्सिस बैंक द्वारा रखी गई है. जो सामान्य होम लोन ग्राहकों से वसूल किए जाने वाले ब्याज की तुलना में ज्यादा है.

आशा होम लोन योजना के तहत 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में कम से कम 1 लाख रुपये और ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपये तक का होम लोन एक्सिस बैंक द्वारा मंजूर किया जाएगा. वहीं 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में होम लोन की अधिकतम सीमा 25 लाख रुपये तक होगी.
 
एक्सिस बैंक के आशा होम लोन योजना के तहत ग्राहक जिस मकान को खरीदना चाहता है, उसकी बाजार कीमत का 90 फीसद तक लोन दिया जाएगा. आशा होम लोन 325 वर्गफुट या इससे ज्यादा क्षेत्रफल का मकान खरीदने पर ही मिलेगा.

विदित हो कि एक्सिस बैंक ने आशा होम लोन योजना के तहत एक वर्ष में 1000 करोड़ रुपये के कर्ज बांटने का लक्ष्य रखा है.

No comments:

Post a Comment

Thanks For Visit

Popular Posts

Live Traffic Feed