Friday 4 April 2014

आर गांधी भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त

आर गांधी भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त


भारत सरकार ने आर गांधी को भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर मुंबई में 3 अप्रैल 2014 को नियुक्त किया. उनकी नियुक्ति तीन वर्ष  के लिए की गई. आर गांधी ने 20 जनवरी 2014 को सेवानिवृत हुए आनंद सिन्हा का स्थान लिया. भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर  नियुक्त होने से पहले आर गांधी इसी बैंक के कार्यकारी निदेशक थे.
Who: 
आर गांधी
आर गांधी को बैंकिंग कामकाज तथा विकास, गैर-बैंकिंग निगरानी, शहरी बैंक विभाग, व्यय तथा बजटीय नियंत्रण, सूचना प्रौद्योगिकी तथा कानूनी विभाग देखना है. गांधी वर्ष 1980 में भारतीय रिजर्व बैंक से जुड़े. आर गांधी के पास बैंकिंग का 33 वर्षों का अनुभव है


No comments:

Post a Comment

Thanks For Visit

Popular Posts

Live Traffic Feed